• Home
  • Travel
  • Life Style
    • Category
    • Category
    • Category
  • About
  • Contact
  • Download

Thought Leader

Thought leaders are the informed opinion leaders and the go-to people in their field of expertised.

facebook twitter tumblr instagram linkedin

Pritam Nagrale, founder of SureJob. he is a digital marketer, blogger, YouTuber and Entrepreneur.

He was one of the few Indians, who are into internet marketing from the time when people did not know the meaning of internet marketing.

He started blogging in 2009 with SureJob but it was not his first blog.

He was started SureJob in 2012 because there were few blogs where you could find the information on career & education.

Although make money idea is his favourite topic but he had excellent knowledge of career & education topics.

At SureJob.in, you will find content on various topics including making money ideas, career & education tips, different career options, business ideas etc on his websites.

He has a full team of excellent writers who are expert in career & education-related topics.

Mr Ashwin Honawar & Mr Shashi Suman are among the dedicated writers who contribute quality content to SureJob.

Everything that he published on SureJob.in is coming by experience & research.
Share
Tweet
Pin
Share
No Comments














/

लाइफस्टाइल डेस्क. महिलाओं केस्वास्थको ध्यान में रखते हुए स्कॉटलैंड की सरकार ने बीते दिन एक बड़ा कदम उठाया है। इस बिल के तहत स्कॉटलैंड की हर महिला नागरिक को जल्द ही मुफ्त टैंपोन और सैनेटरी उत्पाद मुहैया करवाया जाएगा। इस बिल को पास करने के लिए संसद में मौजूद 112 सदस्यों ने मंजूरी दी है। भारत की बात करें तो आज भी यहां गरीब महिलाओं के लिए की जा रही सभी कोशिशें नाकाम होती नज़र आ रही हैं।

22 करोड़ रुपए सालाना लागत में महिलाओं को मिलेगी सुविधा
सैनेटरी उत्पादबिल स्कॉटलैंड का प्रस्ताव मंत्रीमोनिका लेनन ने संसदमें रखा था। संसदमें मौजूद 112 लोगों ने पहले चरण में इसे मंजूरी दी है। अब इस बिल को आगे बढ़ाया जाएगा। इस कानून के बनने के बाद सामुदायिक भवन, यूथ क्लब और मेडिकल स्टोर समेत कई सार्वजनिक स्थानों में सैनेटरी नैपकिन मुफ्त मिलेंगे। इससे पहले भी साल 2018 में स्कॉटलैंड सरकारी स्कूलों में मुफ्त सैनेटरी उत्पाद देने वाला पहला देश बन चुका है। इस बिल में सालाना 22 करोड़ रुपए का खर्च आने वाला है।

भारत की अधिकतर सैनेटरी वैंडिग मशीनों की हालत खराब

साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी सरकारी में मुफ्त सैनेटरी नैपकिन देने की योजना बनाई जा चुकी है। सरकार द्वारा कई सरकारी स्कूलों में सैनेटरी नैपकिन वैंडिग मशीनें लगाई गई हैं। मगर कुछ ही समय में इन मशीनों की हालत खस्ता हो गई है। कुछ सरकारी स्कूल ऐसी भी हैं जहां इस मशीन के इस्तेमाल के लिए बच्चियों को पैसे देने पड़ रहे हैं।

सुविधा ब्रांड के सैनेटरी नैपकिन की कीमत घटाकर 1 रुपए की गई

भारत में सैनेटरी नैपकिन योजना की शुरुआत साल 2018 में की गई थी। इसके अंतर्गत देश के 5.500 जन औषधि केंद्रों में ढाई रुपए प्रति सैनेटरी नैपकिन बेचा गया था। करीब एक साल के अंदर ही 2.2 करोड़ सुविधा सैनेटरी नैपकिन की बिक्री की गई थी। साल 2019 में इनके दामों को घटाकर मात्र एक रुपए कर दिया गया है।

एक रुपए में मिलता है सुविधा सैनेटरी नैपकिन। 

महिलाओं को भी करना होगा जागरुक

देश में आज भी कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन और पीरियड संबंधित जागरुकता नहीं है। असुरक्षित तरीकों के इस्तेमाल से कई महिलाएं संक्रमण का शिकार हो जाती हैं। शोध में पता चला है कि 40 प्रतिशत महिलाएं सावधानी ना रखने के कारण संक्रमित हो जाती हैं। बार-बार संक्रमित होने से महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा बना रहता है। देश में सालाना सर्वाइकल कैंसर के लगभग 1,32,000 केस सामने आते हैं, जिनमें से केवल आधी महिलाओं का ही उपचार हो पाता है। दुनियाभर के सर्वाइकल कैंसर के मामलों से मरने वालों में एक तिहाही भारत की महिलाएं हैं।


Share
Tweet
Pin
Share
No Comments













\
लाइफस्टाइल डेस्क. साल 2018 में नीरव मोदी के बड़े बैंक लोन घोटाले के खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया था। उनके द्वारा बैंको का जो भी नुकसान हुआ है उसे रिकवर करने के लिए सैफरनआर्ट कंपनी द्वारा नीलामी का आयोजन किया गया है। पहली लाइव नीलामी 27 फरवरी को रखी गई है। अगली ऑनलाइन नीलामी 3-4 मार्च को होगी। इस नीलामी में नीरव मोदी के घर से बरामद किए गए सामान को रखा जाएगा। इन सामानों में एम एफ हुसैन, राजा रवि वर्मा और अमृता शेरगिल की कीमती पैंटिंग्स भी शामिल हैं। यदि एम एफ हुसैन की कीमत निर्धारित 2.6 मिलियन डॉलर मिली तो ये उनकी सबसे महंगी पैंटिग बन सकती है। आइए देखते हैं क्या है इन पैंटिग्स की कीमत और खास बात..

बैटल ऑफ गंगा एंड यमुना महाभारत 12, एम एफ हुसैन


भारत के पिकासो कहे जाने वाले एम एफ हुसैन की कला को दुनियाभर में सराहा जाता है। इनकी साल 1972 में बनाई गई तस्वीर 'बैटल ऑफ गंगा एंड यमुना महाभारत 12' को 27 फरवरी को लाइव नीलामी में उतारा जा रहा है। इस पैंटिंग की कीमत 12 से 18 करोड़ रुपए तय की गई है। साल 2008 में एम एफ हुसैन की एक पैंटिग 12 करोड़ रुपए में बिकी थी जो उनकी अब तक की सबसे महंगी पैंटिग है। यदि नीलामी में इस पैंटिग की 18 करोड़ कीमत मिलती है तो ये एक नया रिकॉर्ड होने वाला है।

ब्वॉयज़ विद लेमन, अमृता शेरगिल
इस पैंटिग को साल 1935 में अमृता शेरगिल ने शिमला में बनाया था। अमृता की इस पैंटिग को भारतीय कला के खजानों में से एक की उपाधि दी गई है। पैंटिंग को कई खूबसूरत एब्सट्रेक्ट रंगो से बनाया गया है। इस पैंटिग को नीलाम करने की कीमत 12 से 18 करोड़ रुपए रखी गई है।


ब्वॉयज़ विद लेमन, अमृता शेरगिल

राजा रवि वर्मा, 1881
साल 1881 में बनाई गई इस पैंटिग में त्रावणकोर रियासत के महाराजा और उनके छोटे भाई बकिंघम के तीसरे शासक, रिचर्ड टेंपल ग्रेनविल, मद्रास के गवर्नर जनरल का सवागत कर रहे हैं। इस पैंटिग को पिछले साल सैफरनआर्ट कंपनी ने 2.2 मिलियन डॉलर में नीलाम किया था। इस साल राजा रवि वर्मा की एक बेनाम पेंटिग की नीलामी 2 से 3 करोड़ रुपए में होगी। इस तस्वीर को भारतीय कला के खजाने में शामिल किया गया है।

राजा रवि वर्मा, 1881

वीएस गायतोंडे, 1972
1972 में बने इस मॉडर्न आर्ट पीस में वीएस गायतोंडे के देवनागरी में हस्ताक्षर के साथ दिनांक भी मौजूद है। इस तस्वीर की कीमत 7 से 9 करोड़ रुपए है।

वीएस गायतोंडे, 1972

श्रीकृष्ण, मंजीत बावा, 1992
लाल रंग में बनाई गई भगवान श्रीकृष्ण की पैंटिग को 27 फरवरी को नीलामी में दर्शाया जाएगा। इस पैंटिंग को साल 1992 में लोकप्रिय कलाकार मंजीत बावा द्वारा बनाया गया है। इसकी कीमत 3 से 5 करोड़ रुपये रखी गई है।

श्रीकृष्ण, मंजीत बावा, 1992

अर्पिता सिंह, ट्वेंटी सेवन डक्स ऑफ मेमोरी, 1969
पीले और सफेद रंग के इस केनवास को साल 1969 में मशहूर आर्टिस्ट अर्पिता सिंह ने बनाया है। इस केनवास में अर्पिता के हस्ताक्षर के साथ दिनांक भी लिखी हुई है। इस पेंटिग की कीमत 1.2 से 1.8 करोड़ रुपये रखी गई है।



अर्पिता सिंह, ट्वेंटी सेवन डक्स ऑफ मेमोरी, 1969।


Share
Tweet
Pin
Share
No Comments

लाइफस्टाइल डेस्क. हमारे जीवन में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनसे बातें करते वक़्त हमें किसी प्रकार के दिखावे की ज़रूरत नहीं होती। बस जो दिल में आता है वो कह देते हैं। ये लोग और कोई नहीं बल्कि हमारे दोस्त होते हैं। लेकिन कई बार हमारे द्वारा बनाए गए दोस्त हमें भी अपना दोस्त समझें, ऐसा नहीं होता है। हमारा असल दोस्त कौन है ये जानना कई बार मुश्किल होता है। लेकिन कुछ आदतों के ज़रिए पता लगाया जा सकता है कि आपका सच्चा मित्र कौन है।

मज़ाक उड़ाना

दोस्ती में मज़ाक-मस्ती होना आम बात है। लेकिन जब ये मज़ाक बाहरी लोगों के सामने होे तो बुरा लगना लाज़मी है। आपका सच्चा दोस्त आपका मज़ाक तो उड़ाएगा पर इस बात का ख़्याल भी रखेगा कि कोई बाहरी व्यक्ति तो साथ नहीं है। यदि भूलवश अनजान लोगों के सामने ऐसा कर बैठे तो वो इसके लिए क्षमा मांगने में ज़रा भी संकोच नहीं करेगा/करेगी।

कमी उजागर करना

दोस्त एक-दूसरे की कमिया भलीभांति जानते हैं। लेकिन उन्हें उजागर करने में दिलचस्पी लेने के बजाय वे उन्हें दूर करने में साथ देते हैं। जबकि नकली दोस्त या कहें कि नाम के लिए दोस्त बने लोग सामने वाले की कमियों को उजागर करने के साथ ही उन्हें शर्मिंदा भी करते हैं।

अपना राग अलापना

ऐेसे लोग सामने वाले की बात सुनने के बजाय अपनी कहना अधिक पसंद करते हैं। यदि कोई इन्हें दोस्त समझकर अपनी समस्या साझा कर रहा है तो ये उनकी बात में रुचि नहीं लेते, लेकिन अपनी बात कहने के लिए ये किसी की बात काटने से भी नहीं चूकते। लेकिन असल मित्र आपकी समस्या सुनने में पर पूरा ध्यान देते हैं। इस भेद को समझें।

विकास में रुकावट

इस तरह के लोग आपके आगे बढ़ने पर ख़ास ख़ुश नहीं होते। ये आपके द्वारा किए अच्छे कार्य में भी कोई न कोई कमी निकाल ही देते हैं। ये आपका आत्मविश्वास भी कम कर देते हैं, जबकि सच्चे साथी ऐसा बिल्कुल नहीं करते। वे आपकी छोटी-सी सफलता पर भी ख़ुश होते हैं।

असुरक्षित महसूस करना

आपकी ज़रूरत होने पर ये आपको फोन, मैसेज करेंगे पर आपके द्वारा तुरंत जवाब न मिलने पर ये खीझ जाते हैं। आपकी किसी अन्य दोस्त से बात होने पर ये असुरक्षित महसूस करते हैं। हां, आपके द्वारा फोन या मैसेज करने पर इनका तुरंत जवाब न देना जायज़ हो सकता है। इसके साथ ही मिस्ड कॉल देखकर दोबारा कॉल करना भी ज़रूरी नहीं समझते। वहीं सच्चे मित्रों को इन सब बातों से फर्क़ नहीं पड़ता। वे आपके नए दोस्तों के साथ भी आसानी से घुलमिल जाते हैं। इसके साथ ही ये आपका फोन न उठा पाने पर बाद में फोन करते हैं या मैसेज के ज़रिए व्यस्त होने की जानकारी देते हैं।

नियंत्रण चाहते हैं

इस तरह के दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दखल रखते हैं। आप कहां, किसके साथ जा रहे हैं इन्हें हर बात की जानकारी चाहिए। ये आपके जीवन पर पूरी तरह नियंत्रण रखना चाहते हैं। वहीं आपके असल दोस्त आपके निजता का सम्मान करते हैं। आपके परिवारिक मसलों में भी दखल देने से बचते हैं। ये आप पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं चाहते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Making fun and controlling is not the identity of a true friend, find out from these things who is a true friend


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2w7JLum
via
Share
Tweet
Pin
Share
No Comments

लाइफस्टाइल डेस्क. अमेरिका केराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 36 घंटे के भारत दौरे पर उनकी बेटी इवांका और फर्स्ट लेडी मिलानिया भी उनके साथ आई हैं। दो दिन के इस दौरे में इ‌वांका ट्रम्प और मेलानिया के बेहद स्टाइलिश लुक नज़र आए हैं। बीते दिन जहां इ‌वांका शर्ट ड्रेस में नज़र आईं वहीं दूसरे दिन उन्होंने शेरवानी पहनकर सबकी नज़रें अपनी ओर खींच ली हैं। उनकी इस क्लासिकल शेरवानी को अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है।

भारतीय डिज़ाइनर का कलेक्शन है ये शेरवानी

इवांका ट्रम्प क्लासिकल शेरवानी पहने हुए आज राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस पहुंची थीं। इस शेरवानी को भारत की पॉपुलर डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है। ऑफ व्हाइट बंदगलाशेरवानी पहनी थी। इस सुरुही शेरवानी के बटनों में ब्रांड का लोगो भी बना हुआ है।शेरवानी के साथ इ‌वांका ने कुंदन वाले गोल्डन ईयररिंग और सफेद सैंडल को पेयर किया है। इस सूट की कीमत 82,400 रुपए है।

क्लासिकल शेरवानी में इ‌वांका ट्रम्प।

20 साल पुराना है स्टाइल

इवांका की ड्रेस पर डिजाइनर अनिता ने कहा, इस क्लासिकल शेरवानी को मुर्शीदाबाद, वेस्ट बंगाल के हैंडवोवन सिल्क फैब्रिक से बनाया गया है। हमने इस स्टाइल को 20 साल पहले बनाया था, आज भी इसे चलन में देखना अद्भुत है। इ‌वांका से पहले अनीता केट मिडलटन, बेल्जियम की क्वीन मथिल्डे, सोफी जोर्जिया, कनाडा की फर्स्टल लेडी औरहिलेरी क्लिंटन जैसी कई हस्तियोंको भी स्टाइल कर चुकी हैं।

गोल्डन ईयररिंग में इ‌वांका।

इ‌वांका ने शेयर की अपने लुक की तस्वीर

हैदराबाद हाउस से इवांका ने अपने लुक की तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। आज दिन में इवांका पीएम नरेंद्र मोदी और पिता डोनाल्ड ट्रम्प की बातचीत में भी शामिल हुई थीं। इवांका व्हाइड हाउस की सीनियर एडवाइज़र हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ivanka Trump posed in Indian designer's classic Sherwani, posing in a trendy look


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VmzhlK
via
Share
Tweet
Pin
Share
No Comments

लाइफस्टाइल डेस्क, अमेरिका के राष्ट्रपति बीते दिन फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प और बेटी इ‌वांका के साथ भारत पहुंचे हैं। अहमदाबाद में उतरने के बाद आज सभी दिल्ली पहुंच चुके हैं। 36 घंटे के भारत दौरे में आज फर्स्ट लेडी मेलानिया दिल्ली के सरकारी स्कूल पहुंची हैं। इस दौरान वो बच्चों के साथ खास मुलाकात की है।

बच्चों ने तिलक लगाकर किया भव्य स्वागत

मेलानिया ट्रम्प 11 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली के सर्वोदय को-एजुकेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची थीं। स्कूल के बच्चों ने उनके लिए गेट पर बैग पाइप बजाकर स्वागत किया। बच्चों ने उनकी आरती उतारते हुए उनके माथे पर टीका भी लगाया है।

मेलानिया ट्रम्प का तिलक करती हुई बच्ची।

हैप्पीनेस क्लास में मेलानिया ने किए बच्चों से सवाल-जवाब

फूलों से स्वागत के बाद मेलानिया छोटे बच्चों की हैप्पीनेस क्लास में पहुंची। एक घंटे की इस क्लास में टीचर ने बच्चों को कहानियां सुनाई साथ ही उनसे कुछ सवाल जवाब भी किए। मेलानिया को क्लास में एक कुर्सी पर बैठाया गया था। क्लासरूम के ब्लैकबोर्ड में उनके लिए स्वागत नोट भी लिखा गया था। मेलानिया इस दौरान कुछ नन्हें बच्चों के साथ पज़ल गेम सुलझाते हुए भी दिखीं।

बच्चों से बातचीत करती हुईं मेलानिया।

क्या है हैप्पीनेस क्लासरूम

साल 2018 में दिल्ली के हर सरकारी स्कूल में आम आदमी पार्टी द्वारा एक बड़ा बदलाव किया गया था जिसे हैप्पीनेस करीकुलमनाम दिया गया है। एक घंटें चलने वाली इस क्लास में बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा कई सारी अलग- अलग एक्टिविटीज़ सिखाई जाती हैं। छोटे बच्चों को यहां आर्ट और क्राफ्ट भी सिखाया जाता है। मेलानिया ट्रम्प ने भी साल 2018 में बी बेस्ट नाम के एक कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें बच्चों के आत्मविश्ववास को बढ़ाने के लिए काम किया जाता है। यही कारण है कि मेलानिया हर विदेशी दौरे में स्कूलों में जाने को महत्व देती आई हैं।

बच्चों और मेलानिया के बीच टीचर बनीं बातचीत का माध्यम

मेलानिया लगातार बच्चों से बातचीत करने की कोशिश में लगी हुई थीं। फर्स्ट लेडी की भाषा को समझना इन प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए काफी मुश्किल है इसलिए स्कूल की टीचर ही यहां ट्रांसलेटर का काम कर रही हैं। उन्होंने कई बच्चों का परिचय देने के बाद सभी बच्चों को अंत में एक साथ संबोधित किया है। एक साथ बैठे बच्चे पूरे जोश के साथ भारत और अमेरिका का झंड़ा लहराते नज़र आ रहे हैं।

हैप्पीनेस क्लासरूम में बच्चों को कहानी सुनाती हुईं टीचर।

'नमस्ते'से हुई स्पीच की शुरुआत

मेलानिया ट्रम्प ने नमस्ते से अपनी स्पीच की शुरुआत की, जिसे सुनकर बच्चों ने भी उत्साह से जवाब दिया। उन्होंने पहली बार तिलक से स्वागत का अनुभव किया है जो उनके लिए खास एक्सपीरियंस रहा है। स्कूल में बुलाने के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने स्कूल की शिक्षा प्रणाली की भी जमकर तारीफ की है।

बच्चों को संबोधित करती हुईं मेलानिया।

ऐसा था मेलानिया का लुक

सरकारी स्कूल के दौरे में मेलानिया ने सफेद रंग की शर्ट पेटर्न ड्रेस पहनी हुई है। मल्टीकलर प्रिंट वाली केरोलीना हैरेरेा ड्रेस के साथ कमर में लाल रंग का बेल्ट लगाया है। सफेल सेंडल ड्रेस में पूरी तरह से मैच हो रही है। इस शर्ट ड्रेस की कीमत सवा लाख रुपये है।

बच्चों की बनाई तस्वीरों के साथ।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Melania Trump Delhi School Visit [Updates] First Lady Melania Trump receives grand welcome at Delhi Government School


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/398AL7f
via
Share
Tweet
Pin
Share
No Comments

लाइफस्टाइल डेस्क, अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प और बेटी इवांका के साथ आज भारत पहुंच चुके हैं। अपने भारत भ्रमण के दौरान ट्रम्प मेलानिया के साथ प्यार की निशानी ताजमहल भी जाने वाले हैं। दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक ताजमहल में जाने वाले इस कपल की भी लवस्टोरी बेहद खूबसूरत है। आइए जानते हैं कैसे हुई मेलानिया और डोनाल्ड की पहली मुलाकात…

1998: डोनाल्ड ट्रम्प को हुआ पहली नज़र में प्यार

मेलानिया ट्रम्प एक पॉपुलर फैशन मॉडल रह चुकी हैं। न्यू यॉर्कर की रिपोर्ट्स के अनुसार मेलानिया और डोनाल्ड की पहली मुलाकात साल 1998 में न्यूयॉर्क की एक फैशल वीक पार्टी में हुई थी। 52 साल के डोनाल्ड पहली नज़र में ही 28 साल की मेलानिया को पसंद कर चुके थे। इस पार्टी में सेलानिया मिडलफर्ट के साथ पहुंचने के बावजूद डोनाल्ड ने हिम्मत करके उनसे उनका फोन नंबर मांगा। मेलानिया ने उन्हें अपना नंबर देने से इनकार करते हुए खुद उनसे नंबर ले लिया।

डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया की पुरानी तस्वीर।

2000:एक हफ्ते बाद मेलानिया ने की थी पहल

पार्टी में मिलने के एक हफ्ते बाद मेलानिया ने डोनाल्ड को खुद कॉल किया था, जिसके बाद दोनों की मुलाकातें शुरू हुईं। उस वक्त डोनाल्ड ट्रम्प का राजनीति से कोई वास्ता तक नहीं था। साल 2000 में डोनाल्ड को रिफॉर्म पार्टी की ओर से केंडिडेट चुना गया था। इसी बीच दोनों की बढ़ती नज़दीकियां भी काफी चर्चा में थी। साल 2001 में दोनों ने साथ रहने का फैसला किया जिसके बाद मेलानिया ग्रीन कार्ड लेकर अमेरिका में ट्रम्प टॉवर रहने पहुंच गई थीं।

तस्वीर के लिए पोज करते हुए।

2004: बेशकीमती अंगूठी से किया था शादी के लिए प्रपोज़

लगातार 5 सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2004 में डोनाल्ड ट्रम्प ने मेलानिया को अंगूठी के साथ शादी के लिए प्रपोज़ किया था। इस बेशकीमती अंगूठी की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर थी।

एक दूसरे के साथ डांस करते हुए।

2005: पाम बीच में हुई थी रॉयल वेडिंग

साल 2005 में दोनों ने बिल गेट्स और हिलेरी क्लिंटन जैसी कई बड़ी हस्तियों की मौजूदगी में पाम बीच में शादी की। इस रॉयल वेडिंग में मेलानिया ने 1 लाख डॉलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी।

मेलानिया और डोनाल्ड की शाद की झलक।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Donald Trump Melania Trump Romance Complete Love Story; Know How US President and Melania Trump first met


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VhtBJJ
via
Share
Tweet
Pin
Share
No Comments

लाइफस्टाइल डेस्क, दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ भारत पहुंच चुके हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट से सामने आई तस्वीरों में मेलानिया और इ‌वांका बेहद खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं। चर्चा में रहा उनकी कपड़ों का भारत के साथ कनेक्शन। मेलानिया की ड्रेस में सबसे खास बात रही बनारसी बेल्ट। जिसे बनारसी धागों से बुना गया है। इवांका ने जो ड्रेस पहनी वह पहले भी साउथ अमेरिका टूर के दौरान पहन चुकी हैं।

मेलानिया ट्रम्प : सफेद सेमी फॉर्मल जंप सूट में बनारसी ब्रोकेड फेब्रिक बेल्ट
मेलानिया ट्रम्प हमेशा ही स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। भारत दौरे के लिए भी तैयारी खास रही है। पहले दिन मेलानिया ने मेंडॉरियन कॉलर वाला व्हाइट जम्प सूट पहना।

भारत दौरे की पहली तस्वीर

ड्रेस की सबसे खास बात रही बेल्ट। मेलानिया में गहरे ग्रीन रंग की ब्रेल्ट पहनी। यह बनारसी ब्रॉकेड फैब्रिक की बनी है जिसमें बारीक एम्ब्रॉइडरी की गई है। व्हाइट ड्रेस पर ग्रीन बेल्ट चार चांद लगा रही थी। बेल्ट को ग्रीन सिल्क और गोल्ड मैटेलिक धागे से तैयार किया गया है।

बनारसी फैब्रिक से डिजाइन किया हुआ बेल्ट।

इस ड्रेस अमेरिकन डिजाइनर हर्वे पियरे ने डिजाइन किया है। हर्वे कई सालों से मेलानिया ट्रम्प के लिए ड्रेस डिजाइन कर रहे हैं। इससे पहले हर्वे अमेरिका की फर्स्ट लेडी हिलेरी क्लिंटन और मिशेल ओबामा के लिए भी ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं।

प्लेन से उतरती हुईं मेलानिया।

इ‌वांका ट्रम्प : पहले भी पहन पहुंची हैं ये फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद इवांका की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें उन्होंने हल्के नीले रंग का शर्ट पेटर्न वन पीस पहना। लाल फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस के साथ इयररिंग और खुले बालों में इ‌वांका काफी सुंदर नज़र आईं।

अहमदाबाद एयरपोर्ट में पिता से मिलती हुईं इवांका।

इवांका साउथ अमेरिका टूर में भी यह ड्रेस पहन चुकी हैं। अमेरिकन वेबसाइट के मुताबिक, प्रोएंजा स्काउलर ब्रांड की इस ड्रेस की कीमत 1,21,450 रुपए है।

साउथ अमेरिका में प्रोएंजा स्काउलर ब्रांड की ड्रेस में इवांका।

पफी स्लीव के साथ इवांका ने पर्ल और एमरॉल्ड रत्न वाली ईयरिंगस पहनी। लाइट आई मेकअप के साथ ब्राउन लिपस्टिक का इस्तेमाल किया जो उनके लुक को सूट कर रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Melania Trump Dress | US President Donald Trump Wife Melania Trump First Lady Dress Code, Ivanka Repeated Her Designer Dress


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PhcPGQ
via
Share
Tweet
Pin
Share
No Comments
लाइफस्टाइल डेस्क. 24- 25 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया भारत दौरे पर आने वाले हैं।मेलानियाताजमहल देखने पहुंचेंगी। यह पहला मौका नहीं है जब अमेरिकीफर्स्ट लेडी भारत आ रही हैं। इससे पहले जैकेलीन कैनेडी, रोजेलिन कार्टर,लॉरा बुशसे लेकर मिशेल ओबामा तकभारत आईं और यहां की खूबसूरती और कल्चर की तारीफ कर चुकी हैं। अब तकभारत दौरें परआईं यूएस कीकी फर्स्ट लेडीजका सफर… जैकलीन कैनेडी- यूएस फर्स्ट लेडी, 1962

अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडीकी पत्नी जैकलीन कैनेडी 1962 में भारत आने वाली पहली फर्स्ट लेडी थीं। जैकलीन अपनी बहन ली रेट्जविल के साथ भारत दर्शन के लिए आई थीं। अपने इस सफर में जैकलीन ने बच्चों के अस्पताल, गार्डन और राष्ट्रपति भवन समेत कई धार्मिक स्थलों को देखा। भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने जैकलीन का स्वागत किया। जैकलीन ने इस दौरान गुलाबी ड्रेस के साथ मोतियों की माला, हील्स, दस्तानेऔर हैट पहना था। उन्होंनेजयपुर मेंहाथी की सवारी और यहां आमेर स्थितपिछोला तालाब में नाव की सवारी का लुत्फ उठाया। 
राष्ट्रपति भवन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के साथ व्हाइट ड्रेस में जैकलीन कैनेडी।

पैट्रीशिया निक्सन- यूएस फर्स्ट लेडी, 1969

अमेरिका के 37वें राष्ट्रपतिरिचर्ड निक्सन 1969 में अपनी पत्नी पैट्रीशिया निक्सन के साथ भारत दौरे पर आए थे। पैट्रीशिया केवल एक ही दिन के लिए भारत आई थीं। पैट्रीशिया ने इस दिन गुलाबी रंग का मिनी स्कर्ट और ब्लेजर पहना था, साथ ही उन्होंने नीले रंग का स्कार्फ भी गले में लपेटा था। इंदिरा गांधी के साथ पैट्रीशिया निक्सन।

रोजेलिन कार्टर-यूएस फर्स्ट लेडी 1978

अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिम कार्टर साल 1978 में अपनी पत्नी रोजेलिन कार्टर के साथ भारत आए थे। जिम के व्यस्त होने के कारण रोजेलिन अकेले ही भारत घूमी थीं। वेएयरपोर्ट पर सफेद रंग की ड्रेस पहनकर पहुंची थी। भारत दर्शन के दौरान उन्होंने ग्रे रंग के ब्लेजर और स्कर्ट के साथ नीले रंग का स्कार्फ पहना था। रोजेलिन ने दिल्ली के स्कूल में कई बच्चों से भी मुलाकात भीकी थी। पति के साथ दिल्ली के पास दौलतपुरगांवका दौरा करते समय उन्होंने माथे पर तिलक भी लगवाया था। यहां परग्रामीणों ने उन्हें शॉलभेंट किया था। बाद में इस गांव का नाम उनके सम्मान में हमेशा के लिएकार्टरपुरी रख दियागया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के साथ जिम और रोजेलिन कार्टर। बाजू में खड़े हैं अटल बिहारी वाजपेयी।

हिलेरी क्लिंटन-यूएस फर्स्ट लेडी, 1995

1995 में हिलेरी क्लिंटन12 दिवसीय दक्षिण एशिया के दौरे पर पहुंचीं थीं। इसी बीच वेअपनी बेटी चेल्सी क्लिंटन के साथ तीन दिनों के लिए भारत पहुंचीं।भारत में उन्होंने महिलाओं के अधिकार और शिक्षा पर भाषण भी दिया था। यहां उन्होंने आगरा में ताजमहल समेत कई जगहों का दौरा किया। हिलेरी गुलाबी रंग काटॉप और लॉन्गस्कर्ट पहनेताजमहल पहुंची थीं। इसके 2 साल बाद 1997 में भी हिलेरी मदर टेरेसा के अंतिम संस्कार में शामिल होने 














भारत आईं थीं।  ताजमहल के सामने बेटी चेल्सी के साथ हिलेरी।

लॉरा बुश-यूएस फर्स्ट लेडी, 2006

अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और उनकी पत्नी लॉरा बुश साल 2006 में महज 60 घंटेके लिए भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति भवन, नोएडा फिल्म सिटी और मदर टेरेसा मिशनरी चैरिटेबल सेंटर का दौरा किया। अंत में दोनों ने राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। भारत में लॉरा ने ग्रे रंग का कोटपैंट पहना था। मदर टेरेसा मिशनरी चैरिटेबल सेंटर में लॉरा बुश।

मिशेल ओबामा-यूएस फर्स्ट लेडी, 2010

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल 2010 और 2015 में दो बारभारत आएथे। 2010 के दौरे में मिशेल और बराक मुंबई के स्कूल गए थे। इसके बाद 2008 में हुए आतंकवादी हमले 26/11 के पीड़ितों से भीमिले।मिशेल ने अकेले दिल्ली के नेशनल हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट म्यूजियम का भी लुत्फ उठाया था। मिशेल ने इंडियन डिजाइनर विभू मोहपात्रा की डिजाइन की गईफ्लोरल ड्रेस पहनी थी।मुंबई में उन्होंने गरीब बच्चों के साथ बॉलीवुड गाने परडांस भी किया था। मुंबई में बच्चों के साथ डांस करती मिशेल ओबामा

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Melania Trump India Visit | First Ladies Who Visited India List Updated; Michelle Obama, Queen Elizabeth (United Kingdom) , Jacqueline Kennedy (United States)

from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bROWiy
via
Share
Tweet
Pin
Share
No Comments

लाइफस्टाइल डेस्क. 24- 25 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया भारत दौरे पर आने वाले हैं। यहां पहुंचकर मेलेनिया भारत की सबसे खूबसूरत जगह में से एक ताजमहल के दर्शन करने वाली हैं। मेलेनिया से पहले भी कई बार विदेश की फर्स्ट लेडीज़ भारत की खूबसूरती को निहारने आ चुकी हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा है अब तक की फर्स्ट लेडीज़ का सफर…

जैकलीन केनेडी- यूएस फर्स्ट लेडी, 1962

अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की पत्नी जैकलीन केनेडी भारत आने वाली पहली फर्स्ट लेडी हैं। जैकलीन अपनी बहन ली रेड्जविल के साथ भारत दर्शन के लिए आई थीं। अपने इस सफर में जैकलीन ने बच्चों के अस्पताल, गार्डन और राष्ट्रपति भवन समेत कई धार्मिक स्थलों के भी दर्शन किए थे। भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू ने स्वागत और उनकी बेटी इंदिरा गांधी ने जैकलीन को होस्ट किया था। जैकलीन ने हाथी की सवारी और पिचोला तालाब में नाव की सवारी भी की थी। 32 साल की जैकलीन ने इस यात्रा के दौरान गुलाबी रंग की ड्रेस के साथ मोतियों की माला, हील्स, दस्ताने और हैट पहना था।

राष्ट्रपति भवन में जैकलीन केनेडी।

पैट निक्सन- यूएस फर्स्ट लेडी, 1969

अमेरिका के 37वें राष्ट्रपति साल 1969 में अपनी पत्नी पैट निक्सन के साथ भारत दौरे पर आए थे। पैट केवल एक ही दिन के लिए भारत आई थीं। राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के गुज़र जाने के बाद राष्ट्रपति पद खाली होने से उस दौरान माहोल काफी गर्म था। पैट निक्सन ने इस दिन गुलाबी रंग का मिनी स्कर्ट और ब्लेज़र पहना था, साथ ही उन्होंने नीले रंग का स्कार्फ भी गले में लपेटा था।

इंदिरा गांधी के साथ पैट निक्सन।

रोज़लिन कार्टर-यूएस फर्स्ट लेडी 1978

अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिम कार्टर साल 1978 में अपनी पत्नी रोजलिन के साथ भारत आए थे। जिम के व्यस्त होने के कारण रोजलिन ने अकेले ही भारत की कई जगहों पर अपनी अनुपस्थिती दर्ज करवाई। रोजलिन ने दिल्ली के स्कूल जाकर कई बच्चों से भी मुलाकात की थी। बताया जाता है कि उन्होंने एक गांव के दौरे के समय गांव वालों को तोहफे में टीवी भी भेंट की थी। सबसे पहले वो एयपोर्ट में सफेद रंग की ड्रेस पहनकर पहुंची थी। बाद में भारत दर्शन के दौरान उन्होंने ग्रे रंग के ब्लेज़र और स्कर्ट के साथ नीले रंग का स्कार्फ पहना था।

हिलेरी क्लिंटन-यूएस फर्स्ट लेडी, 1995

साल 1995 में हिलेरी क्लिंटन 12 दिवसीय दक्षिण एशिया के दौरे पर निकली थीं। इसी बीच वो अपनी बेटी चेल्सा क्लिंटन के साथ तीन दिनों के लिए भारत भी पहुंची थीं। भारत आकर उन्होंने महिलाओं के अधिकार और शिक्षा पर भाषण भी दिया था। यहां उन्होंने आगरा के ताजमहल समेत कई जगहों का दौरा किया। हिलेरी गुलाबी रंग के टॉप और लोंग स्कर्ट में ताजमहल पहुंची थीं।इसके 2 साल बाद 1997 में भी हिलेरी मदर टेरेसा के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थीं।

लौरा बुश-यूएस फर्स्ट लेडी, 2006

अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और उनकी पत्नी लौरा बुश साल 2006 में महज 60 घंटो के लिए भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति भवन, नोएडा फिल्म सिटी और मदर टेरेसा मिशनरी चैरिटेबल सेंटर का दौरा किया। अंत में दोनो ने राजघाट में महात्मा गांधी को ऋद्धांजलि भी दी। भारत में लौरा ने ग्रे रंग का कोट और स्कर्ट पहना था।

मिशेल ओबामा-यूएस फर्स्ट लेडी, 2010

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा साल 2010 और 2015 में भारत पहुंचे थे। साल 2010 के दौरे में मिशेल और बराक मुंबई के स्कूल गए थे। इसके बाद वो साल 2008 में हुए आतंकवादी हमले 26/11 में बचने वालें लोगों से भी मिले थे। मिशेल ने अकेले दिल्ली के नेशनल हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट म्यूज़ियम का भी लुत्फ उठाया था। इस दौरे के दौरान मिशेल ने इंडियन डिजाइनर बीभू मोहापात्रा की बनाई हुई फ्लोरल ड्रेस पहनी थी। मिशेल के भारत आने के कुछ खास लम्हें कैमरों में कैद किए गए जिसमें वो बच्चों के साथ डांस और मस्ती करती हुई नज़र आ रही थीं।

किम जुंग सुक-कोरिया गणराज्य की फर्स्ट लेडी, 2018

कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति मून जे इन की पत्नी किम जुंग सुक 2018 में दिवाली के अ‌वसर पर भारत पहुंची थीं। उन्होंने इस दौरान ताजमहल की खूबसूरती और आयोध्या के दीपोत्सव के दर्शन किए। बताया जाता है कि दक्षिण कोरिया और आयोध्या का पुराना नाता है। साल 2000 में कोरिया के मेयर द्वारा एक प्रतिनिधीमंडल

को भारत भेजा गया था जहां उन्होंने बताया कि दो हजार साल पहले आयोध्या में उनकी रानी ह्यो ह्योंग का जन्म हुआ था। इसलिए दक्षिण कोरिया के लिए आयोध्या बेहद खास है। भारत से वापस जाकर किन जुंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी। इस दौरे में किम जुंग ने नीले रंग का कुर्ता और सफेद पैंट पहना हुआ था।

मेलानिया ट्रंप- यूएस फर्स्ट लेडी, 2020

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया और बेटी 24 फरवरी को भारत पहुंचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान वो ताजमहल, कुछ स्कूल और अहमदाबाद के स्टेडियम का भी दौरा करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Melania Trump India Visit | First Ladies Who Visited India List Updated; Michelle Obama, Queen Elizabeth (United Kingdom) , Jacqueline Kennedy (United States)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bROWiy
via
Share
Tweet
Pin
Share
No Comments
Newer Posts
Older Posts

About me

About Me


Aenean sollicitudin, lorem quis bibendum auctor, nisi elit consequat ipsum, nec sagittis sem nibh id elit. Duis sed odio sit amet nibh vulputate.

Follow Us

Labels

Blogging JIO BLOGGERS LifeStyle PERSONAL GROWTH SOCIAL MEDIA

recent posts

Blog Archive

  • ▼  2020 (48)
    • ▼  May (1)
      • Pritam Nagrale- Digital Marketer, Blogger, YouTub...
    • ►  February (47)
      • Scotland Set To Become First Country In World To P...
      • LifeStyle
      • LifeStyle
      • LifeStyle
      • LifeStyle
      • LifeStyle
      • LifeStyle
      • LifeStyle
      • LifeStyle
  • ►  2018 (3)
    • ►  September (1)
    • ►  June (2)
  • ►  2017 (1)
    • ►  November (1)
FOLLOW ME @INSTAGRAM

Created with by BeautyTemplates