LifeStyle
लाइफस्टाइल डेस्क, दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ भारत पहुंच चुके हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट से सामने आई तस्वीरों में मेलानिया और इवांका बेहद खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं। चर्चा में रहा उनकी कपड़ों का भारत के साथ कनेक्शन। मेलानिया की ड्रेस में सबसे खास बात रही बनारसी बेल्ट। जिसे बनारसी धागों से बुना गया है। इवांका ने जो ड्रेस पहनी वह पहले भी साउथ अमेरिका टूर के दौरान पहन चुकी हैं।
मेलानिया ट्रम्प : सफेद सेमी फॉर्मल जंप सूट में बनारसी ब्रोकेड फेब्रिक बेल्ट
मेलानिया ट्रम्प हमेशा ही स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। भारत दौरे के लिए भी तैयारी खास रही है। पहले दिन मेलानिया ने मेंडॉरियन कॉलर वाला व्हाइट जम्प सूट पहना।
ड्रेस की सबसे खास बात रही बेल्ट। मेलानिया में गहरे ग्रीन रंग की ब्रेल्ट पहनी। यह बनारसी ब्रॉकेड फैब्रिक की बनी है जिसमें बारीक एम्ब्रॉइडरी की गई है। व्हाइट ड्रेस पर ग्रीन बेल्ट चार चांद लगा रही थी। बेल्ट को ग्रीन सिल्क और गोल्ड मैटेलिक धागे से तैयार किया गया है।
इस ड्रेस अमेरिकन डिजाइनर हर्वे पियरे ने डिजाइन किया है। हर्वे कई सालों से मेलानिया ट्रम्प के लिए ड्रेस डिजाइन कर रहे हैं। इससे पहले हर्वे अमेरिका की फर्स्ट लेडी हिलेरी क्लिंटन और मिशेल ओबामा के लिए भी ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं।
इवांका ट्रम्प : पहले भी पहन पहुंची हैं ये फ्लोरल प्रिंट ड्रेस
अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद इवांका की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें उन्होंने हल्के नीले रंग का शर्ट पेटर्न वन पीस पहना। लाल फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस के साथ इयररिंग और खुले बालों में इवांका काफी सुंदर नज़र आईं।
इवांका साउथ अमेरिका टूर में भी यह ड्रेस पहन चुकी हैं। अमेरिकन वेबसाइट के मुताबिक, प्रोएंजा स्काउलर ब्रांड की इस ड्रेस की कीमत 1,21,450 रुपए है।
पफी स्लीव के साथ इवांका ने पर्ल और एमरॉल्ड रत्न वाली ईयरिंगस पहनी। लाइट आई मेकअप के साथ ब्राउन लिपस्टिक का इस्तेमाल किया जो उनके लुक को सूट कर रहा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PhcPGQ
via
0 Comments