LifeStyle
लाइफस्टाइल डेस्क. वेलेंटाइन डे पर देश-विदेश के टॉप फैशन डिजाइनर्स कपल की एक जैसी ड्रेस को बढ़ावा देने के लिए शानदार आउटफिट्स डिजाइन कर रहे हैं। आप इनकी एक से बढ़कर एक डिजाइन चुन हर अवसर को खास बना सकते हैं।
कैजुअल मैचिंग
अपने पार्टनर की ड्रेस से मैच करता हुआ शर्ट आप पर खूब जंचेगा। इन दाेनों ने एक जैसे कलर कॉम्बिनेशन से अपने लुक को खास बनाया है। लड़की की वन पीस ड्रेस से लड़के ने अपने शर्ट को मैच किया है। इस तरह की ड्रेस के साथ मैचिंग एसेसरीज भी अच्छी लगती है।
कॉरपोरेट वियर हो ऐसा
एक जैसे कलर कॉम्बीनेशन वाली यह ड्रेस बिजनेस वियर के तौर पर खूब पसंद की जाती है। अगर आप इस तरह के आउटफिट्स पहनना पसंद नहीं करते तो अपने पार्टनर के कपड़े से मैच करती हुई टाई या मफलर भी पहन सकते हैं।
एथनिक वियर हो ऐसा
पिंक कलर बंधगले के साथ व्हाइट कुर्ते पजामे का कॉम्बिनेशन दूल्हे के लुक को खास बनाएगा। इसी से मैच दुल्हन के लहंगे व दुपट्टे को बखूबी डिजाइन किया गया है। इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी खूब जंचेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38rRUZ8
via
0 Comments