LifeStyle
कोच्चि. केरल की एक न्यूज एंकर का अवॉर्ड मिलने से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, बुधवार को मलयालम चैनल में न्यूज एंकर और चीफ सब एडिटर श्रीजा श्याम की तरह बुलेटिन पढ़ रही थीं। इस दौरान वह उन लोगों के बारे में बता रही थीं, जिन्हें केरल सरकार के मीडिया अवॉर्ड्स 2019 के लिए चुना गया था। तभी श्रीजा को प्रॉम्पटर पर अपना नाम दिखा तो वो असमंजस में पड़ गईं और कुछ सेकंड के लिए स्पीचलेस हो गईं।
उन्हें बेस्ट न्यूज एंकर अवॉर्ड के लिए चुना गया है। पूरे बुलेटिन के दौरान श्रीजा श्याम अपनी हंसी और खुशी को छिपाती नजर आईं। बाद में उन्होंने बताया कि मैं उस वक्त अचंभित रह गई थी। सामने न्यूज डेस्क पर सभी लोग मुझे देखकर हंस रहे थे। वाकई वहलम्हामेरे लिए बहुत यादगार था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Sqvxhc
via
0 Comments